लेखनी प्रतियोगिता -22-Apr-2022 कली
कली
कली एक तुमसे पूछूं बात
जब होती है आधी रात
कौन भंवर बन कर चुपचाप
तेरी बगिया में आता
चुरा कर तेरा दिल ले जाता
कली से काहे पूछे बात
प्यार में होती है यह घात
नैनो के चलते जब बात
प्यार का जादू छा जाता
बेचारा खिंचा चला आता
निर्दई भंवरा क्यों कुंजन में
गली गली में घूमता
कौन भरोसा करें
जो फिरता कली कली को चूमता
परख करता भंवरा दिन-रात
कौन कली जो देवे साथ
कमलनी से जब मिलते हैं नैन
चैन मनका खो जाता
रात भर बंद बंद हो जाता
कली से काहे पूछे बात
प्यार में होती है यह घात
संग निभे ने कली है गोरी
भंवरे का रंग काला रे
कोई बदरका से पूछे
जो रखे बिजुरिया को साथ रे
संग निभे ना
गोरे काले का साथ
जो मिलते दिन और रात
राते कारी चंदा गोरा रे
रास रचाने आता
कली एक तुमसे पूछूं बात ।
कौन भंवर बन कर चुपचाप
तेरी बगिया में आता
चुरा कर तेरा दिल ले जाता।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
22.4.२०२२
प्रतियोगिता के लिए
Zainab Irfan
25-Apr-2022 03:26 PM
बहुत ही सुन्दर
Reply
Punam verma
23-Apr-2022 04:05 PM
Very nice
Reply
Abhinav ji
22-Apr-2022 11:38 PM
Very nice👍
Reply